Friday, 23 December 2016

छत्तीसगढ़ वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02 [CG SAMANYA GYAN ONE LINE GK]

छत्तीसगढ़ वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02 


  1. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीटो की संख्या है? --------90 
  2. छत्तीसगढ़ में राज्य सभा सीटो की संख्या है? --------05 
  3. छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटो की संख्या है? --------11  
  4. छत्तीसगढ़ का मंगलपांडे कहा जाता है? ---------शहीद हनुमान सिंह को 
  5. क्षेत्रफल के दृस्टिकोण से भारत के राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थान है? --------9 वा 
  6. छत्तीसगढ़  का प्रथम शक्कर कारखाना है? ---------कवर्धा में 
  7. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम रखा गया है?  ---------मिनीमाता के नाम पर  
  8. छत्तीसगढ़  की गंगा कहा जाता है? ---------महानदी को 
  9. भोरमदेव मंदिर का निर्माण हुवा है? ---------फणिनागवंश काल में 
  10. छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल स्थित है? --------मसगांव में 
  11. ओलम्पिक खेलने वाले छत्तीसगढ़ के हाँकि खिलाड़ी है ?---------क्लाडियस 
  12. छत्तीसगढ़  क्षेत्र में प्रथम महिला सांसद थी? ---------मिनीमाता 
  13. भोरमदेव मंदिर का निर्माण? -------11 विं शताब्दी माना जाता है 
  14. बस्तर में डंडारी नृत्य किया जाता है? ---------होली त्यौहार में 
  15. मामा -भांजा मंदिर स्थित है? ---------बारसूर में 
  16. रक्सगण्डा जलप्रपात स्थित है? --------रेंड नदी पर 
  17. छत्तीसगढ़ के हाइकोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे? ---------डब्लू, ए. शिशांक 
  18. छत्तीसगढ़  में पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है? ------कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर 
  19. छत्तीसगढ़ की एक मात्र जुट मिल स्थित है?-----रायगढ़ में 
  20. गोंड जनजाति की उप-जनजाति है? --------प्रधान 
  21. बैगा जनजाति की उप-जनजाति है? --------बिंझवार 
  22. गोमरदा अभ्यारण्य स्थित है? --------रायगढ़ में
  23. बादलखोल अभ्यारण्य स्थित है? -------जशपुर में
  24. पामेड़ अभ्यारण्य स्थित है? ------दंतेवाड़ा में
  25. उरांव जनजाति की उप-जनजाति है? --------कुरूख 
  26. छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है? -------भोरमदेव 
  27. कला एवं संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है? -----चक्रधर सम्मान 
  28. छत्तीसगढ़ राज्य कितने राज्य के सिमा को स्पर्श करती है? -------6 
  29. तीरथगढ़ जलप्रपात बनता है? --------मुनगाबहार नदी पर 
  30. गोदावरी नदी की कुल लंबाई है? -------1465 किलो मीटर 
  31. साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय स्थित है? ------बिलासपुर में 
  32. छत्तीसगढ़ में किस शैल समूह का विस्तार सबसे अधिक है? -------आर्कियन और कडप्पा का 
  33. छत्तीसगढ़ की मैकल श्रेणी की पहाड़ियो में सबसे ऊँची छोटी है? --------बदरगढ़ की 
  34. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा जनजाति समूह है? -------गोंड 
  35. छत्तीसगढ़ विशेष पिछड़ी जनजाति है? ---------कमार एवं पहाड़ी कोरवा
  36. छत्तीसगढ़ का कौन सा बांध मिट्टी से बना है ---------खरखरा 
















Wednesday, 21 December 2016

वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02 :-[VASTUNISTH SAMANYA GYAN PRASNOTTARI-01]

वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02  :-


  1. ऐसयाटीक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की? ------विलियम जोन ने (1784 )
  2. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह आश्रम  की स्थापना की ?---------साबरमती के किनारे (1915) 
  3. पानीपथ की तीसरी लड़ाई को प्रत्यक्ष देखने वाला है?----------- काशिराज पंडित  
  4. आइसोबाथ का प्रयोग किया जाता है ?-------बारिश देखने के लिए  
  5. सिंचाई की कम आवस्यकता होती है? ---------- काली  भूमि को 
  6. छत्तीसगढ़ राज्य में जिलो की संख्या है ?------27 
  7. छत्तीसगढ़ में कोरबा नगर बसा है? ---------हसदो नदी के किनारे 
  8. छत्तीसगढ़ में दुर्ग शहर बसा है? ---------शिवनाथ नदी के किनारे 
  9. छत्तीसगढ़ में राजिम नगर बसा है? ---------महानंदी नदी के किनारे
  10. भारत के सबसे अधिक लंबी सिमा है? --------बंगलादेश के साथ 
  11. छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नेशनल पार्क सम्बंधित है? ---------प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत 
  12. भारत में द्वीपो की संख्या है? --------247  द्वीप 
  13. अंडमान - निकोबार में द्वीपो की संख्या है? --------204 द्वीप 
  14. लक्ष्यदीप में  द्वीपो की संख्या है ?--------36  द्वीप 
  15. स्टील निर्माण में मिश्र धातु के रूप में उपयोग किया जाता है? ---------क्रोमियम धातु का 
  16. रास्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक -04 गुजरती है ? ---------- महाराष्ट्र, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक ,तमिलनाडु से
  17. वर्षा की बुँदे  गोलाकार होती है ? ---------पृष्ठतनाव के कारण 
  18. टेम्परेचर (ताप) स्थिर रखने  के लिए प्रयोग किया जाता है  ? --------तापस्थापी का 
  19.  उत्त्तेजक पदार्थ है ? ---------सिगरेट 
  20. ग्रहो में सबसे भारी ग्रह कहलाता है ? --------बृहस्पति 
  21. कौन ऊष्मा तथा विधुत दोनों का कुचालक है ? ---------माइका 
  22. समुद्र की गहराई ज्ञात की जाती है ? ---------फ़ैदोमीटर से 
  23. वायुमंडलीय दाब ज्ञात की जाती है ? ------------ बैरोमीटर द्वारा 
  24. वायुमंडलीय आद्रता ज्ञात करने के लिए उपयोग किया  जाता है ? --------हाइग्रोमीटर का 
  25. अल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है ? ---------ऊंचाई  नापने के लिए 
  26. छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया ? -------01 नवम्बर 2000  
  27. क्षेत्राधिकार नही होता है ? ---------रिजर्व बैंक के गवर्नर (RBI ) का 
  28. संसद के किसी भी सदन का सदस्यता न होने पर भी बैठक में भाग ले  सकता है ?-------महान्यायवादी  (भारत के अटार्नी जनरल )
  29. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल है ? ------------  लार्ड माउन्टबेटन 
  30. स्वतंत्र भारत के प्रथम और अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल बने ?  ------------  सी. राजगोपालाचारी  
  31. गिल्टी मैन आफ इंडियाज पार्टिसन पुस्तक के लेखक है ? -----------राम मनोहर लोहिया
  32. संविधानसभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ? --------डॉ. भीमराव अम्बेडकर 
  33. मूलअधिकार , अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष थे ? ---------सरदार वल्लभभाई पटेल 
  34. झंडा समिति के अध्यक्ष थे ? ---------जे. बी. कृपालानी 
  35. विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुवे बिना कोई मंत्री कितने माह तक पद पर रह सकता है ? --------छः माह तक (अनुच्छेद -164 (4) के अनुसार 
  36. मंत्रिपरिषद की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते है ? -------भारत के राष्ट्रपति 
  37. हरित क्रांति से गहरा सम्बंध रहा है ? --------- डॉ. स्वामीनाथन का  
  38.  दो अवधि के लिये भारत के राष्ट्रपति थे ? --------डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 
  39. केंद्र सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी होता है ? ---------भारत के मंत्रिमंडल सचिव 
  40. राज्य सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी होता है ?--------राज्य के मुख्य सचिव 
  41. भारत में स्वतंत्रता के समय इंग्लैंड का प्राइम मिनीस्टर था ? ---------क्लीमेंट एटली 
  42. राजनेताओ तथा अपराधियो के सांठगांठ के अध्ययन के लिए बनाई गई थी ? -------- वोहरा समिति 
  43. पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करता है ? ---------राष्ट्रीय विकास परिषद 
  44. केंद्र और राज्यो के बीच राजस्व बटवारे (मापदण्डो) की अनुशंसा करता है ? ---------वित्त आयोग 
  45. वित्त आयोग का गठन किया जाता है ? ---------अनुच्छेद -280 के तहत राष्ट्रपति द्वारा 
  46. राज्यो द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिये जाने का प्रावधान है ? ---------अनुच्छेद -350 ए में 
  47. कृषि करने की वे प्रक्रिया जो पर्यावरण संरक्षण में सहायक है ? --------जैविक खेती 
  48. किस देश को धान का कटोरा कहा जाता है ? ---------छत्तीसगढ़ 
  49. औबेदुल्ला गोल्ड़ कप किस खेल से सम्बंधित है ? ---------हाँकी 
  50. 'बोगी' शब्द किस खेल से सम्बंधित है ? ---------गॉल्फ 
  51. अर्जुन पुरुस्कार देने की शुरूआत हुवी थी ? ------- 1961 से 
  52. विम्बलडन में जितने वाली प्रथम भारतीय महिला होने का गौरव प्राप्त है ? --------सानिया मिर्जा को 
  53. मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक है ? -------बाबर 
  54. भारत के मुग़ल शाशक बनने पर जहरीद्दीन मोह्हमद ने अपना नाम रखा था ? -------बाबर 
  55. स्वतंत्र भारत के किसी राज्य के प्रथम महिला राज्यपाल बनने वाली है ? ------विजय लक्ष्मि पंडित 









 
 


















 


  

Friday, 16 December 2016

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी-02 : [COMPUTER OBJECTIVE QUESTION]



कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी :
1. निम्न लिखित में कौन प्रथम गणना यन्त्र है
    (अ) डिफरेंस इंजन (ब) अबेकस
    (स) कैलक्यूलेटर (द) पास्कल

2. मेकेनिकल कैलकुलेटर का अविष्कार किया है
   (अ) बलेजपासकल (ब) हावर्ड आइकॉन
   (स) जॉन मौक्लि (द) चार्ल्स बैवेज

3. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी के कंप्यूटर से सम्बंधित है
    (अ) प्रथम (ब) द्वितीय
    (स) तीसरी (द)चतुर्थ

4. कम्युटर के आई सी चिप को बनाई जाती है
    (अ) क्रोमियम (ब) ताँबा
    (स) प्लेटिनम (द) सिलिकॉन

5. किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता है
    (अ) प्रथम (ब) द्वितीय
    (स) तीसरी (द)चतुर्थ

6. मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर एक्ससेस करने के लिए यूजर क्या प्रयोग करता है
    (अ)  टरमिनल (ब) नोड
    (स) डेस्कटॉप (द) हैंड हेल्ड

7. कौन सा एक कंप्यूटर का बुनयादी कार्य नहीं है
   (अ) कॉपी टेस्ट (ब) एक्सेप्ट इनपुट
   (स) प्रोसेस डेटा (द) स्टोर डेटा

8. कौन सा एक माइक्रोप्रोसेसर सम्बंधित कंप्यूटिंग डिवाइस है
     (अ) पर्सनल कम्प्यूटर (ब) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
     (स) करवा स्टेशन (द) सर्वर
9. वह डिवाइस जो सूचना एकत्र करती है और कम्प्यूटर के कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है कहलाता है
    (अ) इनपुट डिवाइसेज  (ब) आउटपुट डिवाइसेज
    (स) सॉफ्टवेअर डिवाइसेज (द)स्टोरेज डिवाइसेज

10. कम्प्यूटर स्पीकर और हेडफोन किस प्रकार की डिवाइस है
     (अ) इनपुट  (ब) इनपुट/आउटपुट
     (स) सॉफ्टवेअर  (द) आउटपुट

11 . निम्नलिखित में से कौन सा पॉइंट एन्ड ड्रा डिवाइस है
     (अ) माउस (ब) स्केनर 
     (स) प्रिंटर (द) सीडी रोम 
12. प्रोग्राम के टेस्ट रिजल्ट प्रिंटआउट के साथ प्रोग्राम और प्रोगरामिंग चक्र का विवरण कहलाता है
   (अ) डोक्यूमेंटशन  (ब) आउटपुट
     (स) रिपोर्टिंग  (द) स्प्रेड शीट्स

13. जो कम्प्यूटर यूजर इनपुट के लिए अपने हाथ का प्रयोग नहीं कर पाते है उनका सहयोग किस सॉफ्टवेअर द्वारा किया जा सकता है
    (अ) विडियो कॉन्फ्रेसिंग (ब) स्पीच रेकोग्निसन
     (स) ऑडियो डिजीटाइजर (द) सिंथेसाइजर

14.टेस्ट और न्यूमेरिकल डाटा कम्प्यूटर सिस्टम में प्रवेश करने की सरल माध्यम है
    (अ) कीबोर्ड (ब) स्केनर 
     (स) प्रिंटर (द) प्लॉटर

15. निम्न में से किस समूह में सिर्फ डिवाइस है
     (अ) माउस, की-बोर्ड, मॉनिटर  (ब) माउस, की-बोर्ड, प्रिंटर
     (स) माउस, की-बोर्ड, प्लॉटर (द) माउस, की-बोर्ड, स्केनर

हल : 1, ब 2, अ 3, द 4, द 5, अ 6, ब 7, अ 8, अ 9, अ 10,द 11, अ 12, ब 13, ब 14, अ 15, द 


Thursday, 15 December 2016

छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी क्रमांक-01 [ONE LINE GK IN CHHATTISGARH]

व्यापम पीएससी के विगत परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Gk Question for cgvyapam and cgpsc exams ):-





  • कलचुरी राजवंश की शाखा जो छत्तीसगढ़ में अपना राजनीतिक सत्ता स्थापित की------लहुरी शाखा
  • छत्तीसगढ़ के खालसा इलाके में  प्रशासकीय नियंत्रण था---------मराठो का
  • छत्तीसगढ़ को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग  बनाया गया------सत्र 1862
  • BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व  किया था-----ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने
  • BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल हुवा था --------1920  को
  • छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता है ----------विकास आयुक्त
  • रायपुर को नगरनिगम का दर्जा प्राप्त हुवा ---------वर्ष 1967 मे
  • छत्तीसगढ़ में धारवाड़ शैल समूह नहीं पाया जाता है------कोरिया भाग में 
  • छुरी - उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है--------कोरबा रायगढ़ में
  • छत्तीसगढ़ में पहली बार सीमेंट संयंत्र की स्थापना -------1965  में हुई
  • छत्तीसगढ़ में वैगन रीपेयर शॉप का निर्माण ---------1966 में हुवा
  • बिरकोनी औद्योगिक  विकास केंद्र स्थित है ---------महासमुंद जिला में
  • चुना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादान होता है------बलौदाबाजार जिले में
  • बिलासपुर जिले में औद्योगिक छेत्र स्थापित  किया गया है------ सिरगट्टी एवं तिफरा में
  • छत्तीसगढ़ के लेखक जगन्नाथ प्रसाद भानु  जाने जाते  है -------छंद शास्त्री के रूप में
  • 'श्यामा स्वप्न' के  रचनाकार है ---------ठाकुर जगमोहन सिंह
  •  छत्तीसगढ़ के तुरतुरिया नामक जगह  सम्बंधित है -------ऋषि वालमिकी से
  • कबीर पंथ मुख्य रूप से  सम्बंधित है ------दामाखेड़ा से
  • विवाह के समय गया जाने वाला गीत है  -----------भड़ौनी
  • पारंपरिक लोकगीत भोजली के गायन के समय नाम बार-बार आता है -----गंगा का
  • युवागृह घोटलु के युतियों के प्रमुख है -------बेलोसा
  • लाखड़ी एक प्रकार का ---------दाल है 
  • गोंचा पर्व  मनाया जाता है -------आषाढ़ माह में
  • छत्तीसगढ़ में गला में पहनने वाले आभूषण को कहा जाता है------------सुतिया
  •  छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रतिमाह बिजली मुक्त दी जाती है --------40 यूनिट
  • 2001 से 2011 में जिस जिले की जनसंख्या  वृद्धि दर काम रही  वह है -------दंतेवाड़ा
  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के संस्थापक है ---------स्वामी आत्मानंद 
  • जनगणना 2011 के अनुसार  साक्षरता दर अधिक रही --------दुर्ग जिले की
  • छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश के कितने जिले लेकर किया गया था --------16 जिले
  • लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य संबंधी मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया गया --------31 जुलाई 2000 को
  • छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सीटे है -------11 
  • छत्तीसगढ़ के लौहखनिज का निर्यात किया जाता है-------- जापान को 
  • छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की सीटे है -------05 
  • छत्तीसगढ़ में कुल सिंचित भूमि का प्रतिशत है -------25 
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्य संख्या है ------90 
  • छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है -----ताम्र अयस्क खनिज
  • रिहंद नदी का उदगम स्थल है ------मतिरिंगा पहाड़ी (अंबिकापुर)
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है ------
  • छत्तीसगढ़ भाषा में बनाया गया पहली फिल्मे है ---कही देबे सन्देश 
  • छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका है-------तीजनबाई  (पद्यश्री)
  • वह फ़िल्मी अभिनेत्री जो रायगढ़ जिले से सम्बंधित है -----शुलकछना पंडित 
  • छत्तीसगढ़ के सबसे पहली समाचार पत्र है -------छत्तीसगढ़ मित्र 
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है ------बस्तर का अभुझमाड़ 
  • छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान वाला स्थान है ------चापा 
  • छत्तीसगढ़ का नागलोक कहलाता है ---------तपकरा 
  • मिनी माता बांगो बांध स्थित है -----हसदेव नदी पर





Tuesday, 13 December 2016

इतिहास प्रश्नोत्तरी क्रमांक -01 [ONELINE GK IN INDIAN HISTORY]

प्रतियोगिता परीक्षा में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
  • पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और इब्राहिम लोधी के मध्य हुवा था 
  • औरंग जेब ने सिख गुरु गुरु तेग बहादुर का हत्या करवाया था 
  • बाणभट ने हर्ष चरित्र की रचना की
  • दिल्लीके तख्त पर बैठने वाली एक मात्र मुस्लिम महिला रजिया शुल्तान थी 
  • मुश्लिम लिंग के प्रथम सम्मलेन अमृतसर में हुवा था 
  •  नक्शदारी ईंटो का सम्बन्ध कालीबंगा (राजिस्थान) से है 
  • सर जान मार्शल ने सबसे बड़े स्नानागार की खोज की थी जो मोहन जोदरो से सम्बंधित है 
  • कालीबंगा से प्राप्त मिटटी के बर्तन पर सूती कपडे के  अवशेष प्राप्त हुए  है 
  • कृष्णा देवराय का मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध पुर्तगाली के साथ था 
  • पल्लवो ने अपने कांची पुरम नगर से अपने शासन को प्रारंभ किया था 
  • पानीपत की दूसरी युद्ध हेमू और अकबर के मध्य हुवा था 
  • सरदार भगत सिंह ने अंग्रेजी पुलिस अफसर कैप्टन सॉन्डर्स की हत्या गोली मारकर की 
  • पुरुषपुर राजधानी थी कनिष्क की 
  • मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन की पहली लड़ाई हूवी 
  • बौद्ध ग्रन्थ पिटको की रचना प्राकृत भाषा में की गई थी 
  • नरेंद्र नाथ दत्त स्वामी विवेकानंद का नाम है 
  • कुषानों ने सर्वप्रथम भारत में सोने के सिक्के प्रारम्भ किये 
  • आलू की फशल की सुरुवात पुर्तगालियो ने की
  • पुलकेशिन -II चालुक्य वंश का सबसे लोकप्रिय शासक था 
  • बाल पाल तथा लाल कांग्रेस पार्टी के मुख्य नेता थे 
  •  कलकत्ता में अंग्रेजो द्वारा बनाया गया दुर्ग  का नाम फोर्ट विलियम 
  • विक्रमादित्य के नाम से नाम से चन्द्रगुप्त -II को जाना जाता है







  • जयदेव गीतगोविन्द  के रचनाकार है 
  • रायगढ़ शिवाजी की राज्य की राजधानी थी 
  • सबसे पहले तोपखाने का प्रयोग  भारत में बाबर ने किया 
  • स्वराज पार्टी की स्थापना असहयोग आंदोलन के विफल होने के बाद की गई 
  • आदि मानव ने सबसे पहले कुत्ता को अपना पालतू पसु बनाया 
  • मनुष्य ने नवपाषाण काल में आग के प्रयोग का प्रारम्भ किया 
  • मनुष्यों ने सबसे पहली फसल गेहूं को उपयोग में लाई 
  • आर्यो का मूलनिवास एशिया माइनर था 
  • गायत्री मंत्र का उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है 
  • सत्यमेवजयते मुंडकोपनिषद से लिया गया है 
  • ऋग्वेद को प्राचीनतम वेद कहा जाता है 
  • प्रजापति को वैदिक काल में इंद्र का स्थान प्राप्त था

Thursday, 8 December 2016

कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी -01



कंप्यूटर में अधिकतर पूछे जाने वाले मह्त्वपूर्ण  प्रश्न उत्तर -
  • एसएमपीएस का पूरा नाम क्या है --------- स्विच मोड पावर सप्लाई 
  • बैंको में चेक रीड के लिए कौन से विधि का उपयोग क्या जाता है -------एमआईसीआर
  • कौन सबसे तेज और सबसे बड़ा कम्प्यूटर है--------सुपर कम्प्यूटर 
  • सबसे ज्यादा तेज गति वाला प्रिंटर है------लेज़र प्रिंटर
  • भारत में बनाया गया परम कम्प्यूटर का विकाश ------------ सी -डैक 
  • माउस की क्रिया होती है-------सिंगल क्लीक , डबल क्लिक , एंड ड्रैग करना 
  • कम्प्यूटर भाषा में एक मेगाबिट बराबर ---------1048576 
  • कम्प्यूटर प्रयोगकर्त्ता ग्राफ़िक इमेज को किसकी सहायता से इनपुट करता है --------iscanor 
  • किसी आवस्यक कार्य को करने के लिए ctrl  key का प्रयोग अन्य key के साथ करते है 
  • कम्प्यूटर आवाज को सुनाने या रिकार्ड करने के लिए ---------साउंड कार्ड का प्रयोग करते है
  • प्रिंटर कौन सा उपकरण है --------- आउटपुट 
  • हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल ----- रीसायकल बीन में होती है 
  • विण्डोज़ विस्टा के बाद --------विण्डोज़ -7 आया 
  • विण्डोज़ -7 को सिस्टम सॉफ्टवेअर कहते है 
  • कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ---------सी पी यू को 
  • कम्प्यूटर में डिस्क राखी जाती है -------डिस्क ड्राइव में 
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेर एक बैकग्राउंड सॉफ्टवेर है जिसकी सहायता से कंप्यूटर अपने आंतरिक संसाधनों को वेवस्थित करता है 
  • विंडोज़ -7 ऑपरेटिंग सिस्टम मैनेज करता है ------मेमोरी, प्रोसेसर , I /O डिवाइस को 
  • विंडोज -7 में फोल्डर के अंदर बने फोल्डर को------- सब फोल्डर कहते है 
  •  फोल्डर एक कंटेनर की भांति है जिस पर आप --------फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं 
  • मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है ---------यूनिक्स को 
  • विंडोज सेवन में मैथ इनपुट पैनल कहा जाता है ------Accessories को 
  • फाइल को तुरंत खोलने के लिए कंप्यूटर पर उनकी लोकेशन का --------शॉर्टकट आइकॉन बनाते है 
  • विण्डोज़ सेवन रिसेंटली ओपन आइटम को जिस लिस्ट के माध्यम से दिखता है उसे ------जम्प लिस्ट कहते है 
  • विंडोज -7 पर कैलेंडर, wethar & स्लाइड शो का ऑप्शन ---------डेस्कटॉप गैजेट्स पर होता है 
  • विंडोज -7 में टास्कबार को छिपाने के लिए ---------ऑटो हाईड the टास्कबार का प्रयोग करते है 
  • विंडोज -7का सिस्टम आइकॉन है--------रीसायकल बिन, एमएसवर्ड 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर मेमोरी में लोड करना -------बूटिंग कहलाता है 
  • विंडोज -7  शटडाउन करने के लिए शार्टकर्ट की है ------Alt +f4 
  • एप्लीकेशन विंडोज में टाइटल बार के नीचे ----मेनू बार  होता है 
  • विण्डोज़ अपडेट के लिए जिस टूल्स का प्रयोग करते है उसे ---------विंडोज़ अपडेट कहते है 
  • विंडोज -7 में स्टार्ट बटन खोलने के लिए ----विंडोज key का प्रयोग करते है 
  •  एसेसीरीज का भाग नहीं होता है --------MS OFFICE 
  • जब कंप्यूटर को एक साथ एक से अधिक कार्य दिया जाता है और कार्य एक के बाद एक होता है कहलाता है ---------बैच प्रोसेसिंग मोड