Thursday, 15 December 2016

छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी क्रमांक-01 [ONE LINE GK IN CHHATTISGARH]

व्यापम पीएससी के विगत परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Gk Question for cgvyapam and cgpsc exams ):-





  • कलचुरी राजवंश की शाखा जो छत्तीसगढ़ में अपना राजनीतिक सत्ता स्थापित की------लहुरी शाखा
  • छत्तीसगढ़ के खालसा इलाके में  प्रशासकीय नियंत्रण था---------मराठो का
  • छत्तीसगढ़ को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग  बनाया गया------सत्र 1862
  • BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व  किया था-----ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने
  • BNC मील राजनांदगाँव श्रमिक हड़ताल हुवा था --------1920  को
  • छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख होता है ----------विकास आयुक्त
  • रायपुर को नगरनिगम का दर्जा प्राप्त हुवा ---------वर्ष 1967 मे
  • छत्तीसगढ़ में धारवाड़ शैल समूह नहीं पाया जाता है------कोरिया भाग में 
  • छुरी - उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है--------कोरबा रायगढ़ में
  • छत्तीसगढ़ में पहली बार सीमेंट संयंत्र की स्थापना -------1965  में हुई
  • छत्तीसगढ़ में वैगन रीपेयर शॉप का निर्माण ---------1966 में हुवा
  • बिरकोनी औद्योगिक  विकास केंद्र स्थित है ---------महासमुंद जिला में
  • चुना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादान होता है------बलौदाबाजार जिले में
  • बिलासपुर जिले में औद्योगिक छेत्र स्थापित  किया गया है------ सिरगट्टी एवं तिफरा में
  • छत्तीसगढ़ के लेखक जगन्नाथ प्रसाद भानु  जाने जाते  है -------छंद शास्त्री के रूप में
  • 'श्यामा स्वप्न' के  रचनाकार है ---------ठाकुर जगमोहन सिंह
  •  छत्तीसगढ़ के तुरतुरिया नामक जगह  सम्बंधित है -------ऋषि वालमिकी से
  • कबीर पंथ मुख्य रूप से  सम्बंधित है ------दामाखेड़ा से
  • विवाह के समय गया जाने वाला गीत है  -----------भड़ौनी
  • पारंपरिक लोकगीत भोजली के गायन के समय नाम बार-बार आता है -----गंगा का
  • युवागृह घोटलु के युतियों के प्रमुख है -------बेलोसा
  • लाखड़ी एक प्रकार का ---------दाल है 
  • गोंचा पर्व  मनाया जाता है -------आषाढ़ माह में
  • छत्तीसगढ़ में गला में पहनने वाले आभूषण को कहा जाता है------------सुतिया
  •  छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रतिमाह बिजली मुक्त दी जाती है --------40 यूनिट
  • 2001 से 2011 में जिस जिले की जनसंख्या  वृद्धि दर काम रही  वह है -------दंतेवाड़ा
  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के संस्थापक है ---------स्वामी आत्मानंद 
  • जनगणना 2011 के अनुसार  साक्षरता दर अधिक रही --------दुर्ग जिले की
  • छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश के कितने जिले लेकर किया गया था --------16 जिले
  • लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य संबंधी मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया गया --------31 जुलाई 2000 को
  • छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सीटे है -------11 
  • छत्तीसगढ़ के लौहखनिज का निर्यात किया जाता है-------- जापान को 
  • छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की सीटे है -------05 
  • छत्तीसगढ़ में कुल सिंचित भूमि का प्रतिशत है -------25 
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्य संख्या है ------90 
  • छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है -----ताम्र अयस्क खनिज
  • रिहंद नदी का उदगम स्थल है ------मतिरिंगा पहाड़ी (अंबिकापुर)
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है ------
  • छत्तीसगढ़ भाषा में बनाया गया पहली फिल्मे है ---कही देबे सन्देश 
  • छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका है-------तीजनबाई  (पद्यश्री)
  • वह फ़िल्मी अभिनेत्री जो रायगढ़ जिले से सम्बंधित है -----शुलकछना पंडित 
  • छत्तीसगढ़ के सबसे पहली समाचार पत्र है -------छत्तीसगढ़ मित्र 
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है ------बस्तर का अभुझमाड़ 
  • छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान वाला स्थान है ------चापा 
  • छत्तीसगढ़ का नागलोक कहलाता है ---------तपकरा 
  • मिनी माता बांगो बांध स्थित है -----हसदेव नदी पर





No comments:
Write comments

Recommended Posts × +