Friday, 16 March 2018

TOP-50, रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान एक पंक्तियों में, (Chemistry Gk In Hindi, Part-I )

रसायन विज्ञान से पूछे जाने वाले परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी एक लाइन में :- 

1. इनमे से कौन विधुत का कुचालक है?---लेड
2. किस पदार्थ में आक्सीजन नहीं पाया जाता है?---मिट्टी का तेल
3. वह पदार्थ जो प्रकृति में तीन अवस्थावों में पाया जाता है?---H2O
4. वायु किया है?---एक मिश्रण 
5. स्टेनलेस स्टील किस प्रकार की धातु है?---मिश्र धातु
6. प्रकृति में कौन न ही तत्त्व है और न ही यौगिक है?---वायु
7. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था कहलाती है?---प्लाज़्मा
8. निम्न में से कौन एक यौगिक है?---रेत
9. विरंजक चूर्ण है?---यौगिक
10. बारूद किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?---मिश्रण
11. कोयला क्या है?--- तत्व
12. हीरा क्या है?---तत्व
13. शुद्ध तत्व है?---सोडियम
14. वह वैज्ञानिक जिसने परमाणु सिद्धांत की खोज की है?---जान डाल्टन
15. कौन एक आवेश रहित कण है?---न्युट्रान
16. वह वैज्ञानिक जिसने इलेक्ट्रान की खोज की थी?---थॉमसन
17. किस वैज्ञानिक ने  प्रोटान की खोज की है?---गोल्डस्टीन
18. न्युट्रान के खोजकर्ता है?---जेम्स चैडविक
19. उस वैज्ञानिक का नाम जो पॉजिस्ट्रान के खोजकर्ता है?---एण्डरसन
20. परमाणवीय नाभिक के खोजकर्ता है?---रदरफोर्ड
21. तत्व के सबसे छोटे भाग को कहा जाता है?---परमाणु
22. इलेक्ट्रान के तरंग प्रकृति के सर्वप्रथम खोजकर्ता है?---डी ब्रोग्ली
23. रेड्योसक्रियता के खोज सर्वप्रथम किसने की है?---हेनरी बेकवेरल
24. अल्फ़ा और बीटा किरणों के खोजकर्ता वैज्ञानिक के नाम है?---रदरफोर्ड
25. परमाणु बम के आविष्कारकर्ता वैज्ञानिक है?---ऑटो हान
26. कार्बन डेटिंग द्वारा किसके आयु का निर्धारण करते है?---जीवाश्म
27. वर्ग विस्थापन नियम के प्रतिपादन करता है?---रदरफोर्ड तथा साडी
28. पृथ्वी की आयु का निर्धारण किसके माध्यम से किया जाता है?---यूरेनियम डेटिंग से
29. किस संलयन द्वारा सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है?---नाभिकीय संलयन द्वारा
30. नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करने वाले पदार्थ है?---भारी जल
31. लोहे पर जंग लगना उदहारण है?---आक्सीकरण का
32. नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है?---अम्ल
33. लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है?---भस्म
34. भस्मो का स्वाद किस प्रकार का होता है?---खारा 
35. किसने पीएच (PH) मान का निर्धारण किया है?---सारेन्सन 
36. अम्लीय घोल का पीएच (PH) मान होता है?---7 से कम
37. दूध का पीएच (PH) मान कितना होता है?---6.6 
38. किसी भी सम्मान्य व्यक्ति के रक्त का पीएच (PH) स्तर क्या होता है?---7.35-7.45
39. वायु से हलकी गैस किया है?---अमोनिया
40. परम ताप का मान कितना होता है?----  -273 डिग्री सेंटीग्रेट
41. उत्प्रेरक के खोजकर्ता है?---बर्जिलियस 
42. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करता है, उसे कहा जाता है?---ईंधन
43. मुख्य: रूप से प्राकृतिक गैस में क्या पाया जाता है?---मिथेन 
44. गोबर गैस में पाए जाने वाले गैस है?---मिथेन 
45. खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस में पाए जाने वाले मुख्य गैस है?---ब्यूटेन
46. वाटर गैस किन दो गैसों का मिश्रण होता है?---Co + H2
47. खाना बनाने में उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस सिलेण्डर में भरा गैस किस रूप में होता है?---द्रव
48. कौन सा गैस L.P.G. का मुख्य घटक होता  है?---ब्यूटेन 
50. राकेट चलाने में प्रयुक्त होने वाले ईंधन को कहते है?---प्रणोदक


No comments:
Write comments

Recommended Posts × +