01. विश्व के सबसे बड़ा लौह अयस्क निक्षेप छत्तीसगढ़ में किस स्थान पर है?---बैलाडीला (छ.ग.)
02. भारत का एकमात्र टीन उत्पादक राज्य कौन सा है?---छत्तीसगढ़ (सुकमा/बीजापुर)
03. वह जलप्रपात जिसे भारत का न्याग्रा कहा जाता है?---चित्रकोट (छ.ग.)
04. गौरलाटा छोटी छत्तीसगढ़ के किस पाट के अंतर्गत आता है?---सामरीपाट
05. वह प्राकृतिक प्रदेश जिसे छत्तीसगढ़ का हिर्दय स्थल कहा जाता है?---महानंदी बेसिन
06. दंडकारण्य पठार किस नदी बेसिन का भाग है?---गोदावरी बेसिन
07. छत्तीसगढ़ में कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित है?---बैकुण्ठपुर
08. छत्तीसगढ़ के मैकाल पर्वत श्रेणी का ढाल किस ओर है?---पश्चिम से पूर्व की ओर
09. मैकाल पर्वत की प्रमुख चोंटी है?---सत्य प्रभा
10. छत्तीसगढ़ राज्य भौगोलिक दृष्टिकोण से किस क्षेत्र में शामिल है?---डेक्कन जैव क्षेत्र
11. छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल मैनपाट किस प्राकृतिक स्थल पर स्थित है?---सतपुड़ा की श्रेणी
12. पड़ोसी राज्यों में क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ से बड़ा राज्य है?---मध्य प्रदेश
13. छत्तीसगढ़ में काली मिटटी को स्थानीय आधार पर किस नाम से जाना जाता है?---कन्हार
14. कौन सी रेखा छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरती है?---कर्क रेखा
15. छत्तीसगढ़ का मैदान किस शैल समूह के अंतर्गत आता है?---कड़प्पा शैल समूह
16. प्रसिद्ध कलवारी पहाड़ छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?---राजनाँदगाँव
17. छत्तीसगढ़ में सबसे काम तापमान वाला जीता है?---सरगुजा
18. छत्तीसगढ़ में लाल दोमट मिट्टी किस जिले में पाई जाती है?---दंतेवाड़ा
19. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा होती है?---अबूझमाड़ में
20. छत्तीसगढ़ के किस मिटटी को भवन निर्माण मिटटी कहा जाता है?---लेटेराइट मिटटी
21. छ. ग. में लेटेराइट मिटटी को किस नाम से जाना जाता है?---भाठा
22. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा भौगोलिक प्रदेश है?---महानंदी बेसिन
23. छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला प्राकृतिक प्रदेश है?---दंडकारण्य
24. छत्तीसगढ़ के मैनपाट में तिब्बतियों को किस सन में बसाया गया था?---1962 में
25. छत्तीसगढ़ के मैदान का निर्माण किन चट्टानों से हुवा है?---अवसादी चट्टान
26. छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान माना जाता है?---चाँपा
27. छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान माना जाता है?---अंबिकापुर
28. छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु किस प्रकार की है?---उष्णकटिबंधिया मानसूनी
29. छत्तीसगढ़ राज्य की औसत जलवायु किस प्रकार की है?---उष्ण आद्र
30. छत्तीसगढ़ में वर्षा किस मानसून से होती है?---बंगाल की खाड़ी से
Thanks sir
ReplyDeletegk mcq in hindi