Wednesday, 21 December 2016

वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02 :-[VASTUNISTH SAMANYA GYAN PRASNOTTARI-01]

वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02  :-


  1. ऐसयाटीक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की? ------विलियम जोन ने (1784 )
  2. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह आश्रम  की स्थापना की ?---------साबरमती के किनारे (1915) 
  3. पानीपथ की तीसरी लड़ाई को प्रत्यक्ष देखने वाला है?----------- काशिराज पंडित  
  4. आइसोबाथ का प्रयोग किया जाता है ?-------बारिश देखने के लिए  
  5. सिंचाई की कम आवस्यकता होती है? ---------- काली  भूमि को 
  6. छत्तीसगढ़ राज्य में जिलो की संख्या है ?------27 
  7. छत्तीसगढ़ में कोरबा नगर बसा है? ---------हसदो नदी के किनारे 
  8. छत्तीसगढ़ में दुर्ग शहर बसा है? ---------शिवनाथ नदी के किनारे 
  9. छत्तीसगढ़ में राजिम नगर बसा है? ---------महानंदी नदी के किनारे
  10. भारत के सबसे अधिक लंबी सिमा है? --------बंगलादेश के साथ 
  11. छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नेशनल पार्क सम्बंधित है? ---------प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत 
  12. भारत में द्वीपो की संख्या है? --------247  द्वीप 
  13. अंडमान - निकोबार में द्वीपो की संख्या है? --------204 द्वीप 
  14. लक्ष्यदीप में  द्वीपो की संख्या है ?--------36  द्वीप 
  15. स्टील निर्माण में मिश्र धातु के रूप में उपयोग किया जाता है? ---------क्रोमियम धातु का 
  16. रास्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक -04 गुजरती है ? ---------- महाराष्ट्र, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक ,तमिलनाडु से
  17. वर्षा की बुँदे  गोलाकार होती है ? ---------पृष्ठतनाव के कारण 
  18. टेम्परेचर (ताप) स्थिर रखने  के लिए प्रयोग किया जाता है  ? --------तापस्थापी का 
  19.  उत्त्तेजक पदार्थ है ? ---------सिगरेट 
  20. ग्रहो में सबसे भारी ग्रह कहलाता है ? --------बृहस्पति 
  21. कौन ऊष्मा तथा विधुत दोनों का कुचालक है ? ---------माइका 
  22. समुद्र की गहराई ज्ञात की जाती है ? ---------फ़ैदोमीटर से 
  23. वायुमंडलीय दाब ज्ञात की जाती है ? ------------ बैरोमीटर द्वारा 
  24. वायुमंडलीय आद्रता ज्ञात करने के लिए उपयोग किया  जाता है ? --------हाइग्रोमीटर का 
  25. अल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है ? ---------ऊंचाई  नापने के लिए 
  26. छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया ? -------01 नवम्बर 2000  
  27. क्षेत्राधिकार नही होता है ? ---------रिजर्व बैंक के गवर्नर (RBI ) का 
  28. संसद के किसी भी सदन का सदस्यता न होने पर भी बैठक में भाग ले  सकता है ?-------महान्यायवादी  (भारत के अटार्नी जनरल )
  29. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल है ? ------------  लार्ड माउन्टबेटन 
  30. स्वतंत्र भारत के प्रथम और अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल बने ?  ------------  सी. राजगोपालाचारी  
  31. गिल्टी मैन आफ इंडियाज पार्टिसन पुस्तक के लेखक है ? -----------राम मनोहर लोहिया
  32. संविधानसभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ? --------डॉ. भीमराव अम्बेडकर 
  33. मूलअधिकार , अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष थे ? ---------सरदार वल्लभभाई पटेल 
  34. झंडा समिति के अध्यक्ष थे ? ---------जे. बी. कृपालानी 
  35. विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुवे बिना कोई मंत्री कितने माह तक पद पर रह सकता है ? --------छः माह तक (अनुच्छेद -164 (4) के अनुसार 
  36. मंत्रिपरिषद की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते है ? -------भारत के राष्ट्रपति 
  37. हरित क्रांति से गहरा सम्बंध रहा है ? --------- डॉ. स्वामीनाथन का  
  38.  दो अवधि के लिये भारत के राष्ट्रपति थे ? --------डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 
  39. केंद्र सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी होता है ? ---------भारत के मंत्रिमंडल सचिव 
  40. राज्य सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी होता है ?--------राज्य के मुख्य सचिव 
  41. भारत में स्वतंत्रता के समय इंग्लैंड का प्राइम मिनीस्टर था ? ---------क्लीमेंट एटली 
  42. राजनेताओ तथा अपराधियो के सांठगांठ के अध्ययन के लिए बनाई गई थी ? -------- वोहरा समिति 
  43. पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित करता है ? ---------राष्ट्रीय विकास परिषद 
  44. केंद्र और राज्यो के बीच राजस्व बटवारे (मापदण्डो) की अनुशंसा करता है ? ---------वित्त आयोग 
  45. वित्त आयोग का गठन किया जाता है ? ---------अनुच्छेद -280 के तहत राष्ट्रपति द्वारा 
  46. राज्यो द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिये जाने का प्रावधान है ? ---------अनुच्छेद -350 ए में 
  47. कृषि करने की वे प्रक्रिया जो पर्यावरण संरक्षण में सहायक है ? --------जैविक खेती 
  48. किस देश को धान का कटोरा कहा जाता है ? ---------छत्तीसगढ़ 
  49. औबेदुल्ला गोल्ड़ कप किस खेल से सम्बंधित है ? ---------हाँकी 
  50. 'बोगी' शब्द किस खेल से सम्बंधित है ? ---------गॉल्फ 
  51. अर्जुन पुरुस्कार देने की शुरूआत हुवी थी ? ------- 1961 से 
  52. विम्बलडन में जितने वाली प्रथम भारतीय महिला होने का गौरव प्राप्त है ? --------सानिया मिर्जा को 
  53. मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक है ? -------बाबर 
  54. भारत के मुग़ल शाशक बनने पर जहरीद्दीन मोह्हमद ने अपना नाम रखा था ? -------बाबर 
  55. स्वतंत्र भारत के किसी राज्य के प्रथम महिला राज्यपाल बनने वाली है ? ------विजय लक्ष्मि पंडित 









 
 


















 


  

1 comment:
Write comments

Recommended Posts × +