जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन विलयम हॉकिंग के जीवन सम्बंधित महत्वपूर्णतथ्य एक दृष्टि में
परीक्षोपयोगी प्रमुख तथ्य :-
संसार के महशूर वैज्ञानिक स्टीफन विलयम हॉकिंग का निधन 14 मार्च 2018 को हो गया है, इनका जन्म 8 जनवरी 1942 को ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लैण्ड में हुवा था, हॉकिंग ब्रितानी भौतिक वैज्ञानिक थे , ब्रम्हांड, लेखक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय सैद्धांतिक ब्रम्हांड बिज्ञान केंद्र के शोध निर्देशक रहे, इन्होने ब्लैक होल तथा बिग बैग सिद्धांत को समझने में प्रमुख भूमिका निभाई ।
- स्टीफन विलयम हॉकिंग का जन्म हुवा था 8 जनवरी 1942 को ।
- स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है 14 मार्च 2018 को ।
- ब्लैक होल तथा बिग बैग सिद्धांत को समझाने में योगदान दिया ।
- स्टीफन विलयम हॉकिंग के पास 12 मानद डिग्रियाँ तथा ।
- हॉकिंग अमेरिका के सबसे उच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करता थे ।
- इनकी पहली पुस्तक "ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम: फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स" 1988 में प्रकाशित हुवा था ।
- स्टीफन विलयम हॉकिंग दो बार भारत आये 1959 तथा 2001 में मुंबई आये थे ।
No comments:
Write comments