Thursday, 15 March 2018

स्टीफन विलयम हॉकिंग के जीवन सम्बंधित परीक्षोपयोगी महत्वपूर्णतथ्य एक दृष्टि में

जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन विलयम हॉकिंग के जीवन सम्बंधित  महत्वपूर्णतथ्य एक दृष्टि में 

संसार के महशूर वैज्ञानिक स्टीफन विलयम हॉकिंग का निधन 14 मार्च 2018 को हो गया है, इनका जन्म 8 जनवरी 1942 को ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लैण्ड में हुवा था, हॉकिंग ब्रितानी भौतिक वैज्ञानिक थे , ब्रम्हांड, लेखक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय सैद्धांतिक ब्रम्हांड बिज्ञान केंद्र के शोध निर्देशक रहे, इन्होने  ब्लैक होल तथा बिग बैग सिद्धांत को समझने में प्रमुख भूमिका निभाई 

परीक्षोपयोगी प्रमुख तथ्य :-
  • स्टीफन विलयम हॉकिंग का जन्म हुवा था 8 जनवरी 1942 को ।
  • स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है 14 मार्च 2018 को ।
  • ब्लैक होल तथा बिग बैग सिद्धांत को समझाने में योगदान दिया ।
  • स्टीफन विलयम हॉकिंग के पास 12 मानद डिग्रियाँ तथा ।
  • हॉकिंग अमेरिका के सबसे उच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करता थे 
  • इनकी पहली पुस्तक "ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम:  फ्रॉम द बिग बैंग टू ब्लैक होल्स" 1988 में प्रकाशित हुवा था ।
  • स्टीफन विलयम हॉकिंग दो बार भारत आये 1959 तथा 2001 में मुंबई आये थे ।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +