Friday, 23 December 2016

छत्तीसगढ़ वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02 [CG SAMANYA GYAN ONE LINE GK]

छत्तीसगढ़ वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -02 


  1. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीटो की संख्या है? --------90 
  2. छत्तीसगढ़ में राज्य सभा सीटो की संख्या है? --------05 
  3. छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटो की संख्या है? --------11  
  4. छत्तीसगढ़ का मंगलपांडे कहा जाता है? ---------शहीद हनुमान सिंह को 
  5. क्षेत्रफल के दृस्टिकोण से भारत के राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थान है? --------9 वा 
  6. छत्तीसगढ़  का प्रथम शक्कर कारखाना है? ---------कवर्धा में 
  7. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम रखा गया है?  ---------मिनीमाता के नाम पर  
  8. छत्तीसगढ़  की गंगा कहा जाता है? ---------महानदी को 
  9. भोरमदेव मंदिर का निर्माण हुवा है? ---------फणिनागवंश काल में 
  10. छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल स्थित है? --------मसगांव में 
  11. ओलम्पिक खेलने वाले छत्तीसगढ़ के हाँकि खिलाड़ी है ?---------क्लाडियस 
  12. छत्तीसगढ़  क्षेत्र में प्रथम महिला सांसद थी? ---------मिनीमाता 
  13. भोरमदेव मंदिर का निर्माण? -------11 विं शताब्दी माना जाता है 
  14. बस्तर में डंडारी नृत्य किया जाता है? ---------होली त्यौहार में 
  15. मामा -भांजा मंदिर स्थित है? ---------बारसूर में 
  16. रक्सगण्डा जलप्रपात स्थित है? --------रेंड नदी पर 
  17. छत्तीसगढ़ के हाइकोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे? ---------डब्लू, ए. शिशांक 
  18. छत्तीसगढ़  में पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है? ------कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर 
  19. छत्तीसगढ़ की एक मात्र जुट मिल स्थित है?-----रायगढ़ में 
  20. गोंड जनजाति की उप-जनजाति है? --------प्रधान 
  21. बैगा जनजाति की उप-जनजाति है? --------बिंझवार 
  22. गोमरदा अभ्यारण्य स्थित है? --------रायगढ़ में
  23. बादलखोल अभ्यारण्य स्थित है? -------जशपुर में
  24. पामेड़ अभ्यारण्य स्थित है? ------दंतेवाड़ा में
  25. उरांव जनजाति की उप-जनजाति है? --------कुरूख 
  26. छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध है? -------भोरमदेव 
  27. कला एवं संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है? -----चक्रधर सम्मान 
  28. छत्तीसगढ़ राज्य कितने राज्य के सिमा को स्पर्श करती है? -------6 
  29. तीरथगढ़ जलप्रपात बनता है? --------मुनगाबहार नदी पर 
  30. गोदावरी नदी की कुल लंबाई है? -------1465 किलो मीटर 
  31. साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय स्थित है? ------बिलासपुर में 
  32. छत्तीसगढ़ में किस शैल समूह का विस्तार सबसे अधिक है? -------आर्कियन और कडप्पा का 
  33. छत्तीसगढ़ की मैकल श्रेणी की पहाड़ियो में सबसे ऊँची छोटी है? --------बदरगढ़ की 
  34. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा जनजाति समूह है? -------गोंड 
  35. छत्तीसगढ़ विशेष पिछड़ी जनजाति है? ---------कमार एवं पहाड़ी कोरवा
  36. छत्तीसगढ़ का कौन सा बांध मिट्टी से बना है ---------खरखरा 
















1 comment:
Write comments

Recommended Posts × +