Thursday, 8 December 2016

कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी -01



कंप्यूटर में अधिकतर पूछे जाने वाले मह्त्वपूर्ण  प्रश्न उत्तर -
  • एसएमपीएस का पूरा नाम क्या है --------- स्विच मोड पावर सप्लाई 
  • बैंको में चेक रीड के लिए कौन से विधि का उपयोग क्या जाता है -------एमआईसीआर
  • कौन सबसे तेज और सबसे बड़ा कम्प्यूटर है--------सुपर कम्प्यूटर 
  • सबसे ज्यादा तेज गति वाला प्रिंटर है------लेज़र प्रिंटर
  • भारत में बनाया गया परम कम्प्यूटर का विकाश ------------ सी -डैक 
  • माउस की क्रिया होती है-------सिंगल क्लीक , डबल क्लिक , एंड ड्रैग करना 
  • कम्प्यूटर भाषा में एक मेगाबिट बराबर ---------1048576 
  • कम्प्यूटर प्रयोगकर्त्ता ग्राफ़िक इमेज को किसकी सहायता से इनपुट करता है --------iscanor 
  • किसी आवस्यक कार्य को करने के लिए ctrl  key का प्रयोग अन्य key के साथ करते है 
  • कम्प्यूटर आवाज को सुनाने या रिकार्ड करने के लिए ---------साउंड कार्ड का प्रयोग करते है
  • प्रिंटर कौन सा उपकरण है --------- आउटपुट 
  • हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल ----- रीसायकल बीन में होती है 
  • विण्डोज़ विस्टा के बाद --------विण्डोज़ -7 आया 
  • विण्डोज़ -7 को सिस्टम सॉफ्टवेअर कहते है 
  • कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ---------सी पी यू को 
  • कम्प्यूटर में डिस्क राखी जाती है -------डिस्क ड्राइव में 
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेर एक बैकग्राउंड सॉफ्टवेर है जिसकी सहायता से कंप्यूटर अपने आंतरिक संसाधनों को वेवस्थित करता है 
  • विंडोज़ -7 ऑपरेटिंग सिस्टम मैनेज करता है ------मेमोरी, प्रोसेसर , I /O डिवाइस को 
  • विंडोज -7 में फोल्डर के अंदर बने फोल्डर को------- सब फोल्डर कहते है 
  •  फोल्डर एक कंटेनर की भांति है जिस पर आप --------फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं 
  • मल्टीयूज़र ऑपरेटिंग सिस्टम कहते है ---------यूनिक्स को 
  • विंडोज सेवन में मैथ इनपुट पैनल कहा जाता है ------Accessories को 
  • फाइल को तुरंत खोलने के लिए कंप्यूटर पर उनकी लोकेशन का --------शॉर्टकट आइकॉन बनाते है 
  • विण्डोज़ सेवन रिसेंटली ओपन आइटम को जिस लिस्ट के माध्यम से दिखता है उसे ------जम्प लिस्ट कहते है 
  • विंडोज -7 पर कैलेंडर, wethar & स्लाइड शो का ऑप्शन ---------डेस्कटॉप गैजेट्स पर होता है 
  • विंडोज -7 में टास्कबार को छिपाने के लिए ---------ऑटो हाईड the टास्कबार का प्रयोग करते है 
  • विंडोज -7का सिस्टम आइकॉन है--------रीसायकल बिन, एमएसवर्ड 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर मेमोरी में लोड करना -------बूटिंग कहलाता है 
  • विंडोज -7  शटडाउन करने के लिए शार्टकर्ट की है ------Alt +f4 
  • एप्लीकेशन विंडोज में टाइटल बार के नीचे ----मेनू बार  होता है 
  • विण्डोज़ अपडेट के लिए जिस टूल्स का प्रयोग करते है उसे ---------विंडोज़ अपडेट कहते है 
  • विंडोज -7 में स्टार्ट बटन खोलने के लिए ----विंडोज key का प्रयोग करते है 
  •  एसेसीरीज का भाग नहीं होता है --------MS OFFICE 
  • जब कंप्यूटर को एक साथ एक से अधिक कार्य दिया जाता है और कार्य एक के बाद एक होता है कहलाता है ---------बैच प्रोसेसिंग मोड

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +