Tuesday, 28 February 2017

ऑस्कर अवॉर्ड - 2017 प्रतियोगिता परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण समसामयिकी प्रशनोत्तरी [LATEST CURRENT AFFAIRS OSCARS AWARDS - 2017]

ऑस्कर अवॉर्ड - 2017


89 ऑस्कर अवॉर्ड्स - 2017 कई मायनो में खास रही -----
5 बड़े पुरूस्कार
सर्वश्रेष्ठ फिल्म  --------'मूनलाइट' को (निर्देशक-बैरी जैनकिंस)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  -------के सी एफ्लेक (फिल्म-मैनचेस्टर बाई द सी)
सर्वश्रेष्ठ अदाकारा  -----एम्मा स्टोन (फिल्म-लॉ लॉ लैंड)
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता---महेरसेल अली (फिल्म-'मूनलाइट')
सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री---विओला डेविश (फिल्म-'फेंसेज')

विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरुस्कार मिला --------'द सेल्समेन' को (असगर फरहदी की फिल्म)
सबसे युवा फिल्म डायरेक्टर (32)  ऑस्कर जितने वाले बने ------डेमियन साजेल (फिल्म-लॉ लॉ लैंड)
ऑस्कर से सम्मानीत पहले मुस्लिम अभिनेता बने -----महेरसेला अली 
ऑस्कर में भारतीयों का प्रतिनिधित्व किया -----देव पटेल (लायन के लिए नामित  किया गया था)
भारत को अब तक छः अवॉर्ड मिले है ऑस्कर में  
14नॉमिनेशन के साथ सबसे ज्यादा कैटेगरी में नामांकित होने वाली फिल्मो में सामिल हुवी 'लॉ लॉ लैंड'
 ऑनरेरी अवॉर्ड्स -----चार एक्टर को दिया गया
1 -जैकी चान
2 -एनी वीकोटस
3 -लीन स्टालमास्टर
4 -फेड्रिक वाइज़मैन


ये भी रहे ऑस्कर सूची में :-
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: डेमियन साजेल (लॉ लॉ लैंड)
सर्वश्रेष्ठ मुलपटकथा: कीनथ लोनेरगन (मैनचेस्टर बाई द सी)
सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा: बैरी जेनकिन्स और एल्विन मैकक्रेनी ('मूनलाइट')
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म: जूटोपिया 
सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म: 'द सेल्समेन'
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री:   ओजे :मेड इन अमेरिका 
सर्वश्रेष्ठ शॉट डॉक्यूमेंट्री:  द व्हाइट हेलमेट 
सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉट फिल्मसिंग 
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉट फिल्म: पाइपर 
सर्वश्रेष्ठ संगीत: लॉ लॉ लैंड 
सर्वश्रेष्ठ गीत: सिटी ऑफ़ स्टार्स (लॉ लॉ लैंड
सर्वश्रेष्ठ विजुवल: द जंगल बुक

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +