छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण तथ्य
भौगोलिक स्थिति ---
➤अक्षांश --------- 17'46 उ. से 24' 5' उ.
➤देशांतर --------- 80'15 पू. से 84' 24' पू.
➤भौगोलिक क्षेत्रफल------ 1,35,191 वर्ग किलो मीटर
➤छत्तीसगढ़ की सीमाय छः राज्यो की सिमा को छूती है, ये राज्य है ----उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश।
➤छत्तीसगढ़ के उत्तर से दक्षिण 650 किलोमीटर एवं पश्चिम से पूर्व की 385 किलोमीटर लंम्बाई और चौड़ाई में स्थित है
➤छत्तीसगढ़ की आकृति ----समुद्री घोड़े के समान है।
➤देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का स्थान है?---------- 9 वें क्रम पर है।
➤क्षेत्रफल में राज्य का सबसे बड़ा जिला है?-------राजनांदगांव , कोरबा
➤क्षेत्रफल में राज्य का सबसे छोटा जिला है?-------दुर्ग , मुंगेली
जनसँख्या (वर्ष 2011 के आधार पर)
➤राज्य की कुल जनसँख्या है?---------2,55,45,198
➤स्त्री-पुरुष अनुपात है?-------991 (प्रति 1000 पुरुषो की तुलना में) देश में पांचवा, राज्यो में चौथा स्थान
➤जनसँख्या घनत्व है? -------189 (प्रति एक वर्ग किलो मीटर मे)
➤सबसे अधिक जनसँख्या वाला जिला है?-------रायपुर (4063872) 18 जिलो के आधार पर 27 जिलो के अधार पर लगभग 21 ळाख
➤सबसे कम जनसँख्या वाला जिला है?------- नारायणपुर (139820)
➤सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला है?------- बस्तर (1023)
➤सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है?------- कोरिया (968)
➤जनसँख्या घनत्व में सबसे बड़ा जिला है? -------जांजगीर-चाँपा (420)
➤जनसँख्या घनत्व में सबसे छोटा जिला है?-------नारायणपुर (20)
➤जनसँख्या वृद्धि दर (वर्ष 2011 जनगणना) है?------22,59 (प्रति हजार पर )
➤जनसँख्या वृद्धि दर में सबसे बड़ा जिला है? --------कबीरधाम (40. 71 %)
➤जनसँख्या वृद्धि दर में सबसे छोटा जिला है? --------बीजापुर (8 . 78 %)
➤शहरी जनसँख्या है?------5937237 (23. 24 %)
➤ग्रामीण जनसँख्या है?------19607961 (76. 76 %)
➤जनगणना 2011 में सर्वाधिक वृद्धि वाला जिला है?--------कबीरधाम
➤जनगणना 2011 में कम वृद्धि वाला जिला है? --------बीजापुर
➤जनसँख्या की वृद्धि से राज्य का स्थान देश में है?--------16 वें क्रम पर आता है
➤जनजातीय आदिवासी जनसँख्या में सबसे बड़ा जिला है?------जशपुर है.
➤जनसँख्या घनत्व में किस जिले का प्रथम स्थान है?----------सुकमा
➤जनजातियों की जनसँख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है? -------सुकमा
➤जनजातिय जनसँख्या घनत्व की दृष्टि से सबसे कम जनसँख्या वाला जिला है? -----रायपुर
साक्षरता (वर्ष 2011 की जनगणना के अधार पर )
➤राज्य की साक्षरता दर है?-------70.28 %
➤शहरी साक्षरता है? -------80.27 %
➤ग्रामीण साक्षरता है? ------66.76 %
➤पुरुष साक्षरता है? -------81.04 %
➤महिला साक्षरता है? -------60.24 %
➤शहरी साक्षरता है? -------80.27 %
➤सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला है?------दुर्ग (70.28 %)
➤सबसे कम साक्षरता वाला जिला है?------बीजापुर (40.86 % )
➤साक्षरता में राज्य का देश में क्रम है?-----28 वा
No comments:
Write comments