TOP-30 LATEST CURRENT AFFAIRS IN HINDI JANUARY -2018 (प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी)
2. भारतीय रेल द्वारा यातायात संचालन में मदद हेतु हाल ही लाँच किया गया मोबाइल ऐप्प क्या है ---स्फूर्ति
3. किस सरकारी योजना में सड़को के निर्माण मे भ्रस्टाचार पाया गया है - -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
4. भारतीय रिजर्व बैंक ने हॉल ही में कितने टकसालों में सिक्कों की छपाई रोक दी गई है ---चार
5. किसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ---मनीषा नंदा को
6. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ---हेनरीटा एच. फोर
7. किस कंपनी ने क्रिप्टोकरंसी लॉन्च करने की घोषणा की है---रिलायंस जीयो
8. पड़ोसी देश नेपाल ने हॉल ही में किस देश से इंटरनेट कनेक्शन लेने की योजना पर काम शुरू किया है ---चीन
9. बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल हुवे युसूफ पठान को कितने महीनों के लिए निलंबित किया है ----पांच महीने
10. अमेरिका ने हॉल ही में किस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें बेचे जाने की मंजूरी प्रदान की है ----जापान
11. बेबी ओलंपिक्स (2-4 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे ) अप्रैल 2018 में आयोजित करने की घोषणा किस देश ने की है ---बहरीन
12. हॉल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है --- के. सिवन
13. सिक्किम राज्य ने हॉल ही में किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ---संगीतकार एआर. रहमान
14. विश्व बैंक ने 2018 के लिए भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ---7.3 %
15. विश्व बैंक ने अगले दो वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ---7.5 %
16. भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हॉल ही में किस युद्धपोत में सवार हुवी ---आईएनएस कोलकाता
17. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महाप्रबंधक के रूप में हॉल ही में किसे नियुक्त किया गया है ---सबा करीम
18. हॉल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने किस शहर में प्रथम प्रवासी सांसद सम्मलेन का शुभारंभ किया ---नई दिल्ली
19. नासा के अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक एवं अंतरिक्ष यात्री जिनका हॉल ही में निधन हो गया है ---जॉन यंग
20. 75 वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुस्कार दिया गया ---निकोल किडमैन
21. 75 वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में किस भारतीय मूल के अभिनेता को म्यूजिकल कॉमेडी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयन किया गया ---अज़ीज़ अंसारी
23. 18 वां अखिल भारतीय व्हिप सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया गया ---राजस्थान
24. प्रवासीय संसदीय सम्मलेन में कितने देश के 124 सांसद भाग ले रहे है---23 देश
25. किस सरकारी संस्था दुवारा स्कूलों के सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी कए गए है ----एनसीपीसीआर
26. इसरो दुवारा बनाये गए अभी तक के सबसे ज्यादा वजन वाली सेटेलाइट का क्या नाम है---जीसैट-11
27. खेल से सम्बंधित किस योजना का लोगो हॉल ही में आर वर्धन सिंह राठौर दुवारा लॉन्च किया गया ---खेलो इंडिया
28. विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के लिए गलैप इंटरनेशनल के सर्वेक्षण में पीएम नरेंद्र मोदी को स्थान मिला है ---तीसरा
29. राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है---12 जनवरी को
30. पुरुष एवं महिला हेतु एक सामान वेतन को वैध बनाने वाला प्रथम देश है---आइसलैंड
No comments:
Write comments