Thursday, 12 October 2017

TOP-20, विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्रमांक -02 [SCIENCE GK QUESTION ANSWER] विगत परीक्षा में बार-बार पूछे गए महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, एक बार जरूर पढ़े

ONE LINE GK QUESTION & ANSWER

मनुष्य का पाचन क्रिया का प्रारंभ कहाँ से होता है ?---------------मुख से 

शिरायें द्वारा कौन सा रक्त प्रवाहित होता है?------------------अशुद्ध रक्त  

धमनी द्वारा कौन सा रक्त प्रवाहित होता है?------------------शुद्ध रक्त   

कौन-कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है?------------ --बी एवं सी 

मूत्र का pH मान क्या होता है?------------------6 

पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्रंथि को किस अन्य ग्रंथि के नाम से जाना जाता है?----मास्टर ग्रंथि 

पौधों  के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है?--------------कम्पोस्ट 

पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है?--------------अवसादी शैलो में 

गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन है?--------------हीलियम 

लोहे का सबसे प्रचुर स्त्रोत कौन सा है?--------------हरी सब्जियाँ 

तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को कौन सा पदार्थ दिया जाता है?--------------ग्लूकोस 

अन्तःज्वार के लिए सामान्यता: उपयोग की जाने वाली औषधि कौन है?--------------क्लोरोमाइसिटिन 

सोने का शुद्ध रूप कितने कैरेट का होता है ?--------------24 कैरेट 

शरीर के ताप का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?--------------हइपोथैलमस 

अस्थि मज्जा में किसका निर्माण होता है?--------------लाल रक्त कनिकावों का 

कशेरुक दंड में कितनी हड्डियाँ होती है?--------------33  

फाइलेरिया नामक रोग किस कारण से होता है ?--------------क्यूलेक्स मछरों के काटने से 

लौंग किससे प्राप्त होता है?--------------पुष्प कली  

किस पदार्थ के संचय से मांशपेशी में थकावट पैदा होती है?--------------लैक्टिक अम्ल 

   

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +