70 - ONE LINE GK CURRENT AFFAIRS IN HINDI FEBRUARY- 2017 [ 70- समसामयिकी प्रश्नोत्तरी फरवरी - 2017 ]
- शहरी विकास मंत्रालय ने स्वछ भारत अभियान के लिए अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ---अभीनेत्री अनुष्का शर्मा को
- अमेरिका के नए विदेश मंत्री बनाया गया है ---------रेक्स टीलरसन को
- डायरेक्टर गिल्ड ऑफ अमेरीका अवॉर्ड जितने वाले निर्देशक है -------डेमियन कैजल (फिल्म लॉ लॉलैंड)
- छ.ग. के डोंगरगढ़ (धर्मनगरी) में एक दिवसीय--------(24 वें) बौद्ध सम्मलेन हुवा
- भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर होंगे ------भरत भास्कर (बी एस सहाय के जगह)
- सेबी के नए प्रमुख होंगें ---------अजय त्यागी
- किस मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया------इंटरसेप्टर मिसाइल का
- छ.ग. के पंडवानी कलाकार पद्यश्री पुनाराम निषाद का ------निधन
- ओलंपिक में गोल्ड जितने वाली रूसी धाविका मारिया सविनोवा पर ----चार साल का प्रतिबंध 2019 तक
- दृष्टिबाधित टी -20 वर्ल्डकप पाकिस्तान को हराकर ---------भारत दूसरी बार बना चैम्पियन
- छ.ग. के रायगढ़ जिले में मिला--------- यूरेनियम का भंडार
- प्रतिवर्ष विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है-----13 फरवरी
- भारतीय तबला वादक संदीप दास और यो यो मा की जोडी को -------ग्रैमी अवार्ड मिला
- सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफिकल फिल्म है ---------सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स
- अमेरिका में भारी बारिस के कारन सबसे ऊँचा बांध ----------ओरोविल डैम टूटने के कगार पर
- हाल ही में अयोजित वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड है -----59 वें
- भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीष कपूर को ----प्रतिष्ठित जेनेसिस पुरुस्कार से नवाजा गया
पीएसएलवी -37 रॉकेट
18. 39 वीं उड़ान के साथ पीएसएलवी -37 रॉकेट के द्वारा एक साथ 104 उपग्रह छोड बनाया रिकॉर्ड श्रीहरिकोटा सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया लांच- अमेरिका के 96 सेटेलाइट
- 103 विदेशी सेटेलाइट लांच तथा
- 03 भारतीय सेटेलाइट को किया गया लांच
- 1378 कुल वजन
- 27000 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष की ओर
- 6 देशो के सेटेलाइट को किया गया लांच ----
2 निथरलैंड
3 स्विट्ज़रलैंड
4 इज़राइल
5 अमेरिका
6 यूएई
20. 20 सर्वाधिक सेटेलाइट एक साथ छोड़ने का रिकार्ड था इसके पहले-----भारत के नाम
21. छ.ग (रायपुर ) के युवा साइंटिस्ट जो टीम के सदस्य रहे ------अमन वाहिद
22. छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट में (जस्टिस दीपक गुप्ता के सुप्रीम कोर्ट में जज बनने) जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को बनाया गया ---------कार्यवाहक चीफ जस्टिस
23. तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बने -----------पलानीसामी
24. अंतरास्ट्रीय पत्रकारिता पुरुस्कार दिया जायगा -------केनिया के वानजोही काबकुरु को
25. एशिया के सबसे बड़े एयर सो ऐरोइंडिया -2017 --------बेंगलुरु में
26. चौथी बार स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का खिताब जीता -------उसैन बोल्ट ने
27. अमेरिका में पाकिस्तान के नए राजदूत होंगे -------एजाज अहमद चौधरी
28. हाल ही में अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 सतक लगाने वाले बल्लेबाज है ---हसीम अमला (द. अफ्रीका)
29. सुप्रीमकोर्ट में पांच नए जजो की नियुक्ति के बाद न्यायाधीश की संख्या हो गई है -----28
30. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है -------नंद कुमारसाय को
31. चर्चित उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन इनका मुख्य उपन्यास था ------वर्दी वाले गुंडे -
32. अमित मसुकर की फिल्म न्यूटन ने बर्लिन फिल्म महोत्सव में जीता -------- आर्ट सिनेमा का अवॉर्ड
33. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का निधन -----------(39 ) वें नंबर के न्यायाधीश रहे
34. छ.ग (रायपुर) में खोला जायगा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का--------- छेत्रिय कार्यालय
35. छ.ग (रायगढ़) के शुभम अग्रवाल आईपीएल के दसवे संस्करण में 10 लाख मे ख़रीदे गए--------- गुजरात लायंस की ओर से
36. आईपीएल के दसवे संस्करण में ब्रिटेन के बेन स्टोकक्स (पुणे सुपर जॉइंट कि ओर से) बने---------सबसे महंगे खिलाडी (14. 50 करोड़) में
37. हॉल ही में आयोजित अंतरास्ट्रीय बर्लिन फिल्म उत्सव है ---------67 वें नंबर का
38. टाटा समूह के नए चेयरमेन बनाये गए है ---------एन. चंद्रशेखरन
39. तीसरा राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मलेन हुवा ---------रुड़की में
40. अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाये गए है -------एच आर मैकमास्टर
41. 39 राष्ट्रीय जूनियर तिरंजादी में छ ग की केल्मित ने जीता है --------रजत पदक
42. छ० ग० विधानसभा का बजट सत्र ----------27 फरवरी से 30 मार्च तक
43. छ० ग० विधानसभा में मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह 6 मार्च को ----------14 वी बार बजट पेस करेंगे
44. स्काटलैंड में पहली बार महिला पुलिस आयुक्त अधिकारी नियुक्त हुवी है -----क्रेसिडा डिक
45. अनकॉमन टाइप सम स्टोरीज लिखा है ---------एक्टर टॉम हैंक्स ने
ऑस्कर अवॉर्ड्स - 2017
46. 89 ऑस्कर अवॉर्ड्स - 2017 कई मायनो में खास रही -----
5 बड़े पुरूस्कार
47. सर्वश्रेष्ठ फिल्म --------'मूनलाइट' को (निर्देशक-बैरी जैनकिंस)
48. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -------के सी एफ्लेक (फिल्म-मैनचेस्टर बाई द सी)
49. सर्वश्रेष्ठ अदाकारा -----एम्मा स्टोन (फिल्म-लॉ लॉ लैंड)
50. सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता---महेरसेल अली (फिल्म-'मूनलाइट')
51. सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री---विओला डेविश (फिल्म-'फेंसेज')
52. विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरुस्कार मिला --------'द सेल्समेन' को (असगर फरहदी की फिल्म)
53. सबसे युवा फिल्म डायरेक्टर (32) ऑस्कर जितने वाले बने ------डेमियन साजेल (फिल्म-लॉ लॉ लैंड)
54. ऑस्कर से सम्मानीत पहले मुस्लिम अभिनेता बने -----महेरसेला अली
55. ऑस्कर में भारतीयों का प्रतिनिधित्व किया -----देव पटेल (लायन के लिए नामित किया गया था)
56. भारत को अब तक छः अवॉर्ड मिले है ऑस्कर में
57. 14नॉमिनेशन के साथ सबसे ज्यादा कैटेगरी में नामांकित होने वाली फिल्मो में सामिल हुवी 'लॉ लॉ लैंड'
58. ऑनरेरी अवॉर्ड्स -----चार एक्टर को दिया गया 1 -जैकी चान
2 -एनी वीकोटस
3 -लीन स्टालमास्टर
4 -फेड्रिक वाइज़मैन
ये भी रहे ऑस्कर सूची में :-
59. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: डेमियन साजेल (लॉ लॉ लैंड)
60. सर्वश्रेष्ठ मुलपटकथा: कीनथ लोनेरगन (मैनचेस्टर बाई द सी)
61. सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा: बैरी जेनकिन्स और एल्विन मैकक्रेनी ('मूनलाइट')
62. सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म: जूटोपिया
63. सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म: 'द सेल्समेन'
64. सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री: ओजे :मेड इन अमेरिका
65. सर्वश्रेष्ठ शॉट डॉक्यूमेंट्री: द व्हाइट हेलमेट
66. सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉट फिल्म: सिंग
67. सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉट फिल्म: पाइपर
68. सर्वश्रेष्ठ संगीत: लॉ लॉ लैंड
69. सर्वश्रेष्ठ गीत: सिटी ऑफ़ स्टार्स (लॉ लॉ लैंड)
70. सर्वश्रेष्ठ विजुवल: द जंगल बुक
No comments:
Write comments