छग व्यापम संयुक्त भर्ति (DEAG) हेतु परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स:01 फरवरी 2018 हिंदी में
- देश भर में माल के बाधा रहित परिवहन हेतु किस बिल का प्रारंभ 1 फरवरी 2018 से किया गया है? ---ई-वे बिल प्रणाली का ✔
- हॉल ही में भारतीय नवसेना में कौन सी नई पनडुब्बी को शामिल किया गया है? ---आईएनएस करंज (स्कार्पीन श्रेणी की) ✔
- वार्षिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुवा है?---42.वें ✔ (विगत वर्ष 32वें स्थान था)
- वार्षिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुवा है?---नार्वे को ✔ (लगातार दूसरे बार)
- महिलाओं और पुरुषों को सामान कार्य के लिए सामान वेतन देने वाला पहला देश बन गया है?---आइसलैंड ✔
- वित्त वर्ष 2016-17 के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर कितने फीसदी रहने का अनुमान है?---7.1 फीसदी ✔
- हॉल ही में कितने लाख के लेन देन करने पर केंद्र सरकार ने पैन कार्ड नंबर अनिवार्य किया है? ---2.5 लाख रुपय ✔
- बजट-2018 में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए कितने करोड़ रूपये की धन राशि का प्रावधान किया गया है?---5750 करोड़ रुपये की ✔
- वित्त वर्ष 2018-19 में कितने करोड़ रूपये का अनुमान ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए किया गया है?---3000 करोड़ रूपये ✔
- बजट-2018 में मछली पालन और पशुपालन हेतु कितने करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है? ---10000 करोड़ रुपये की ✔
- बजट-2018 की घोषणा में भारत के किस स्थान पर रेलवे यूनिवर्सिटी बनाया जायगा? --- वड़ोदरा ✔
- वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गरीब परिवारों के लिए कौन सी योजना आरंभ करने की घोषणा की है?---राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना ✔
- बजट-2018 के तहत देश को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए कितने करोड़ रूपये का आबंटन किया जायेगा?---600 करोड़ रूपये की ✔
- किस क्षेत्र से जुडी कम्पनियों को बजट घोषणा में 100% टैक्स में छूट दि गई है?---खेती से जुड़ी कम्पनियाँ ✔
- बजट-2018-19 में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश में कितने नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है?---24 मेडिकल कॉलेज खोलने की ✔