Monday, 22 January 2018

TOP-50, Computer Gk Questions in Hindi (कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पार्ट-03, एक पंक्ति में)

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान व्यापम परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण तथ्य एक पंक्ति में] (व्यापम संयुक्त भर्ती (DEAG) परीक्षा–2018 (डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 पदों हेतु)             
                
1. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया था ---सीआरसी (अमेरिका) ने 

2. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है ---अनुपम 

3. डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया है---यूएसए द्वारा

4. आईबीएम का पूर्ण रूप है---इंटरनेशनल बिजनेस मशीन 

5. कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है ---चार्ल्स बैबेज को 

6. भारत में सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया गया है ---सी डैक, पुणे द्वारा 

7. कम्प्यूटर में उपयोग होने वाली आइसीचीप बानी होती है ---सिलिकॉन की 

8. संसार का प्रथम गणक यंत्र कहा जाता है ---अबेकस को 

9. हाइब्रिड कम्प्यूटर में प्रयोग होता है ---डिजिटल तथा एनालॉग संकेतों का 

10. किस कंपनी ने माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किया था ---इंटेल ने 

11. आईबीएम (IBM) क्या है ---एक कम्पनी 

12. वर्तमान पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाता है ---ULSIC 

13. संसार का प्रथम प्रोग्रामर कहा जाता है ---लेडी ऐडा आगस्टा को 

14. अगली पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग किया जायगा ---AI (ARTIFICAIL इंटेलीजेंस) का 

15. घरों एवं व्यक्तिगत उपयोग में आने वाला पीसी (प्रसनल कम्प्यूटर) वास्तव में है ---माइक्रो कम्प्यूटर

16. मस्तिस्क की कार्यप्रणाली की नक़ल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर ---  क्वांटम कम्प्यूटर

17. कौन सा कम्प्यूटर पांचवी पीढ़ी की प्रतीक है ---सुपर कम्प्यूटर

18. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर कहलाता है ---एनिएक 

19. इंटीग्रेटेड सर्किट चीप के विकास का श्रेय दिया जाता है ---जे. ऐस. किल्वी तथा राबर्ट नोई को 

20. भारत का सिलिकॉन वैली स्थित है ---बेंगलुरु में 

21. आधुनिक कम्प्यूटरों  का लघुरूपण संभव हो सका है---समकलित परिपथ चिप्स से 

22. पहला कम्प्यूटर बनाया था ---चार्ल्स बैबेज ने 

23. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ---सी डैक, पुणे

24. वाणिज्यिक उपयोग में लाया गया पहला कम्प्यूटर है ---युनिवैक 

25. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था ---वाल्व (Valve)

26. विशेष रूप से डिजाइन किए हुवे कम्प्यूटर चीप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है---एम्बेडेड कम्प्यूटर

27. सबसे बड़ा सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर कहलाता है ---सुपर कम्प्यूटर 

28. एक छोटे सिलिकॉन चीप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बने हुवे पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहा जाता है ---इंटेग्रेटेड सर्किट

29. बायोस (BIOS) का पूर्ण रूप है ---बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम 

30. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर है ---क्रे क्रे -1 एस

31. विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे. क्रे. -1 एस को बनाया है ---अमेरिका (सीआरसी) ने 

32. डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उययोग किया जाता है ---द्विआधारीय पद्धति का (Binary System 0 या 1 का)  

33. एनालिटिकल इंजन का निर्माण किया है ---चार्ल्स बैबेज ने (1822) में  

34. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है ---इनपुट, आउटपुट, एवं प्रोसेस 

35. कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ---सीपीयू (Sentral Procesing Unite) को 

36. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का प्रमुख घटक है ---कण्ट्रोल यूनिट,अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट,एवं प्राइमरी मेमोरी   

37. कौन सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है ---माइक्रो प्रोसेसर 

38. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में एएलयू (ALU) का पूर्ण रूप है ---अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट 

39. कम्प्यूटर में इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके दुवारा किया जाता है ---सीपीयू द्वारा

40. आकलन तथा निर्णय लेने का कार्य कौन सा भाग करता है ---अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

41. वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को इन्फॉर्मेशन में बदलते हुवे प्रोसेस करता है---प्रोसेसर कहलाता है 

42. कम्प्यूटर का सबसे महत्तवपूर्ण भाग होता है ---सीपीयू (CPU)  

43. कमांड्स(COMMANDS) को ले जाने की प्रक्रिया को ---------कहा जाता है ---फेचिंग

44. कम्प्यूटर के अन्य सभी उपकरणों की गतिविधियों को समन्वित तथा नियंत्रित करता है ---कण्ट्रोल यूनिट 

45. कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणाम को कहा जाता है ---आउटपुट 

46. कम्प्यूटर में तार्किक तथा अंकगणितीय परिकलन का कार्य किये जाते है ---सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा

47. प्रमुख बुनियादी  कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में शामिल है ---इनपुट, प्रोसेसिंग, एवं आउटपुट 

48.  कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर सीपीयू तथा दूसरे पुर्जों को जोड़ा जाता है ---सिस्टम बस द्वारा

49. मदरबोर्ड को ---------भी कहा जाता है ---सर्किट बोर्ड (जिसमे सीपीयू एवं अन्य चीप लगे होते है) 

50. कम्प्यूटर घडी के स्पीड की गणना की जाती है ---मेगा हर्टज में 

2 comments:
Write comments
  1. Computer Science GK - Computer science is a scientific and practical approach to computation and its application. It contains two core parts hardware and software. Hardware is the physical machine where we run computer applications. Hardware has evolved and has made it possible for computing devices to become faster, smaller and more efficient. The software can be very complex. It combines algorithms, data structure, the input, output, and the intermediate storage of data. Computer science also deals with a graphical user interface which makes software programs more user-friendly. Today computers are an integral part of our lives. For more visit: Computermobile.info

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing most important Books on computer gk in hindi.

    ReplyDelete

Recommended Posts × +