Wednesday, 15 February 2017

विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्रमांक -01 [SCIENCE GK QUESTION ANSWER]

ONE LINE GK QUESTION & ANSWER
  • चंद्रमा पर वायु मंडल के अनुपस्थिति का कारण है --------पलायन वेग
  • जल के प्रवाह की दर ज्ञात की जाती है ----वेंचुरीमीटर से
  • थियोफ्रेस्ट को जिस विज्ञान के जनक कहा जाता है वह है  ------वनस्पति विज्ञान का
  • इलेक्ट्रिक आयरन [प्रेस] का अविष्कारक है ------हेनरी शीले
  • कार के इंजन को ठंडा रखने का कार्य करता है ------रेडिएटर
  • कांच पर उत्कीर्ण या खरोचने का कार्य क्या जाता है ---------हीरा और हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल द्वारा 
  • रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त रेडियोधर्मी समस्थानिक है ---------कोबाल्ट 60 
  • सोना शुद्धत्तम होता है ---------24 कैरेट का 
  • तांबा एवं टीन की मिश्र धातु है -------काँसा 
  •  तांबा एवं जिंक की मिश्र धातु है -------पीतल
  • लोहा, कार्बन, निकल, क्रोमियम  की मिश्र धातु है ---------इस्पात 
  • लोहे की चादरों पर जस्ता चढ़ाने की विधि को क्या कहा जाता है ---------गैल्वेनाइजिंग 
  • इलेक्ट्रान , प्रोटान , न्यूट्रॉन किसका भाग होता है ----------परमाणु (एटम ) का 
  • पानी का सबसे शुद्ध रूप होता है ---------वर्षा का जल 
  • गुब्बारे में किस गैस का प्रयोग बहुतायत से किया जाता है ---------हाइड्रोजन गैस का 
  • अग्निशमन में किस गैस का उपयोग किया जाता है ---------कार्बन डाइऑसाइड 
  • लोहे में किस क्रिया के माध्यम से जंग  लगता है ------------ऑक्सीकरण 
  • लोहे में जंग लगने के पश्चात लोहे के वजन में क्या परिवर्तन होता है ---------बढ़ जाता है 
  • ज्ञात कठोरतम पदार्थ है -------हीरा 
  • कठोरता में दूसरा स्थान प्राप्त है ---------कोरण्डम का 
  • गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है ---------मीथेन 
  • अयुमीनियम बनाने के लिए किस खनिज का प्रयोग किया जाता है --------बॉक्साइट का 
  • सबसे अधिक उपलब्ध मूलतत्व है ---------ऑक्सीजन 
  • पानी में चीनी का घुलना कौन सा परिवर्तन कहलाता है ---------भौतिक परिवर्तन
  • किस खनिज के माध्यम से यूरेनियम प्राप्त किया जाता है ---------पींच ब्लेड 
  • वायु एक ___________है-----------मिश्रण
  •  कौन हास्य गैस है -----------नाइट्रस ऑक्साइड   
  • किस खनिज के  माध्यम से लोहा प्राप्त किया जाता है ---------हैमेटाइट खनिज 
  • हीरा , ग्रेफाइट , कोयला आदि में होता है -----------कार्बन
  • एसीटिक अम्ल पाया जाता है ---------सिरके में 
  • एल पी जी गैस का मुख्य घटक है ---------ब्यूटेन गैस 
  • खाने के पदार्थ की परिक्षण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ---------सोडियम बेन्जोएट का 
  • इमल्सन (पयास) का उदाहरण है --------दूध 
  • तेज हवा वाली रात्रि में किसकी दर तेज होती है ---------वाष्पीकरण की












No comments:
Write comments

Recommended Posts × +